हौसला रखो यह भी वक्त गुजर जाएगा
गुजरते हुए वक्त में कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी।
यह भी वक्त के साथ दफन हो जाएगा।
वक्त के साथ चलते-चलते बस इतनी कमी रह जाएगी।
वक्त तो बित ही जाएगा बस कुछ लोगों की कमी रह जाएगी
आंखें नम होंगी हर एक की आंसू पोछने वालों की कमी हो जाएगी।
परिवार तो रहेंगे इसमें खुशियों की कमी हो जाएगी।
हौसला रखो यह वक्त भी गुजर जायेगा।
कितने ही दर्द से गुजर ना होगा।
कितनी ही रातें यू ही काली हो जाएगी।
सवेरे की चाहत में रात को नींद ना आएगी।
आने वाला कल कैसा होगा यह भी पता नहीं।
हर गुजरते हुए वक्त में बस यादें रह जाएंगी।
न जाने कितनी तकलीफ से हमें वक्त के साथ गुजरना होगा।
यह वक्त ही बताएगा
हौसला रखो यह वक्त भी गुजर जायेगा।
जब देखता हूं मैं दुनिया का यह मंजर आंखें मेरी भी नम हो जाती है।
कभी किसी का साथ ना छोटे यह रीत पुरानी है।
हम रहे या ना रहे बस इतना कर जाएं।
गुमनामी के अंधेरे में खोने से पहले कुछ अच्छा करता ह।
कुछ ऐसा कर जाए जिसे कि दुनिया याद करें
जो हो गया है उसे बदल नहीं सकते
बस हम अपनों के आने वाले खतरों से सुरक्षित कर जाए।
क्यों सोचते हो कि कोई आएगा हमें बचाने यह ख्यालात पुराने हैं।
कदम से कदम मिलाते चलो बस यही तो बताना है।
हौसला रखो यह भी वक्त गुजर जाएगा
बिखर के टूट गए हैं जो उनको हौसला दिलाना है।
अभी जिंदगी का अंत नहीं हुआ यह उन्हें बताना है
यह एक बुरा सपना है इसे भी 1 दिन मिट जाना है।
मत डरो अपने अंत से एक दिन सबको ही जाना है।
कुछ पल के लिए जिंदगी खामोश हो जाती है।
लेकिन जिंदगी का सफर तो चलते ही जाना है।
खुशी और गम जिंदगी का एक अफसाना है।
हौसला रखो यह भी वक्त गुजर जाएगा।
दर्द भरे इस लम्हों में बस साथ चाहिए।
पल भर की खुशी मिल जाए बस यही काफी है।
कितनों को खो चुकी है ये आंखें बस उनको एहसास दिलाना है।
लड़ रहे अभी अपनी जिंदगी से हम न जाने कितनों को और
गवाना है।
कुछ तो गलती की है हमने, आगे हमें इन गलतियों से सीखते जाना है।
अपनों को खोने का दुख वही जानता है जिसने अपनों की जान गवाई है
भटकता हुआ मुसाफिर है दर्द भरे लम्हों का ओ साथी।
क्यों खामोश है वह जुबा जिसने यह लापरवाही फैलाई है।
लड़ नहीं रहे अकेले हम। जिंदगी में कि हमसे रुसवाई है।
हौसला रखो यह वक्त भी गुजर जाएगा।
Nice
जवाब देंहटाएंBeautiful
जवाब देंहटाएंthnx for sharing
जवाब देंहटाएंSuperb bro
जवाब देंहटाएंVery good content 👌
जवाब देंहटाएंThanks everyone plz always give me good support
जवाब देंहटाएंonce again
Thank you so much
nice,
जवाब देंहटाएंI used to be able to find good information from your blog articles
Kurta style
Great work
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंNice one
जवाब देंहटाएंNice motivation
जवाब देंहटाएंnice post and its helpful for my and here is my Instant Approval Website See Here
जवाब देंहटाएंnic
जवाब देंहटाएं