जीवन का सत्य बस इतना है,
खत्म हो जाते हैं सभी बस यादें रह जाती हैं
किसी के नसीब में मिल जाती है जमी और कोई पंचतत्व में विलीन और कोई पंचतत्व में विलीन हो जाता है,
खत्म हो जाएगी सभी की हस्ती फिर क्यों डर मौत से लगता है,
जीवन का सत्य बस इतना हैं,
ना मिल पाएगा प्यार किसी का और अंत में न साथ जाएगा
ना धन जाएगा ना दौलत जाएगी बस तेरे कर्म ही तेरे साथ जाएंगे
जीवन का सत्य बस इतना है
जीवन के आखिरी सफर में साथ दिया पर वह भी अधूरा रह गया
चार काफी थी तेरे साथ चलने के लिए मैं तो अकेला ही रह गया
डर लगता है सभी को हकीकत से जीवन मिट जाता है कुछ क्षण में
आंखें रोती है खोकर अपनों को जीवन चक्र ऐसा ही होता है
जीवन का सत्य बस इतना है,
खत्म हो जाते हैं सभी बस यादें रह जाती हैं
किसी के नसीब में मिल जाती है जमी और कोई पंचतत्व में विलीन और कोई पंचतत्व में विलीन हो जाता है,
खत्म हो जाएगी सभी की हस्ती फिर क्यों डर मौत से लगता है,
जीवन का सत्य बस इतना हैं,
ना मिल पाएगा प्यार किसी का और अंत में न साथ जाएगा
ना धन जाएगा ना दौलत जाएगी बस तेरे कर्म ही तेरे साथ जाएंगे
जीवन का सत्य बस इतना है
जीवन के आखिरी सफर में साथ दिया पर वह भी अधूरा रह गया
चार काफी थी तेरे साथ चलने के लिए मैं तो अकेला ही रह गया
डर लगता है सभी को हकीकत से जीवन मिट जाता है कुछ क्षण में
आंखें रोती है खोकर अपनों को जीवन चक्र ऐसा ही होता है
जीवन का सत्य बस इतना है,


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें